शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 226.79 अंक की बढ़त के साथ 41,613.19 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,697.03 का उच्च और 41,275.60 का निचला स्तर छुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 67.90 प्वाइंट ऊपर 12,248.25 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,272.15 तक चढ़ा और 12,149.65 तक फिसला था।
मेटल इंडेक्स में करीब 1% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 22 और निफ्टी के 50 में से 43 शेयर फायदे में रहे। एनएसई पर 11 में से 9 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.97% तेजी आई। सिर्फ आईटी और फार्मा इंडेक्स मामूली नुकसान में रहे।